क्या पूछा-
क्या करता है ये बंदा
कुछ मत पूछो,
अच्छा नहीं ये धंदा !
कई लोगो ने मिलकर
कर दिया इसे गन्दा !
चल रहा है आजकल
बहुत ही मंदा !
बच्चा था, जब
तब माँगा करता था चंदा !
जवानी में पिता की आशाओ
पर फिर कर रंदा
बंदा, आज भी
माँगा करता है चंदा !
No comments:
Post a Comment