मनुष्य को सुख
कैसे मिलेगा.....?
नेता ने कहा-
मशीन बैठाओ
वस्तुओ की कमी है
उत्पादन बढाओ
उपकरणों की ताकत बढाओ
धन की वृद्दि करो !
फकीर ने कहा-
बाहर नहीं ; भीतर देखो
दूर करो,
मन से हिंसा को
क्रोध और द्वयेश को
मत सोचो-
आराम की बात
मिथ्या की बात
सोचो-
प्रेम की बात
आत्मतोषण की बात
और अंत में
फकीर को गोली
मार दी गयी !
नेता.......!!!
No comments:
Post a Comment